Youtube Removed Gulabi Sharara Song : देश-दुनिया में लोकप्रिय कुमाऊनी गीत ‘गुलाबी शरारा’ शरारत और अच्छी सोच न रखने वाले लोगों के कारण यूट्यूब से हटा दिया गया है। जो उत्तराखंड के संगीत से प्रेम करने वालों के लिए मायूस करने वाली खबर है। ठुमक-ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा.. एक ऐसा उत्तराखंड का गीत था जिसे सिर्फ यूट्यूब पर ही करीब 140 मिलियन से अधिक बार देखा गया था, वहीं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी समेत अनगिनत लोगों ने इस गीत के हुक स्टेप्स पर रील्स और शॉर्ट्स बनाये हैं।
उत्तराखंड के संगीत जगत में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले इस गीत को अपने ही लोगों द्वारा यूट्यूब पर स्ट्राइक देखकर इस प्लेटफार्म से हटवा दिया गया। जो संगीत जगत से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पहाड़ के संगीत को आगे न बढ़ने देना ऐसे लोगों की सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
यूट्यूब ने क्यों हटाया गुलाबी शरारा गीत ?
गुलाबी शरारा गीत को यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से अपने कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और नीतियों के उल्लंघन के कारण हटाया है। ‘चंदा ‘ नाम के यूट्यूब चैनल ने इस गीत की शिकायत यूट्यूब से की। यूट्यूब ने इंदर आर्य के इस गीत पर कम्युनिटी गाइडलाइन्स और उसकी नीतियों का उल्लंघन पाया और आधिकारिक चैनल से अपलोड वीडियो को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया। इस गीत को अभी तक 15 करोड़ बार देखा गया था। जो इस गीत की लोकप्रियता को दर्शाता है। आज तक किसी भी कुमाऊंनी या गढ़वाली गीत ने यह आंकड़ा नहीं हासिल किया था। यही लोकप्रियता कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने यूट्यूब पर इसकी शिकायत कर दी।
क्या कहना है इन्दर आर्य का
गुलाबी शरारा गीत के गायक अपने इस हिट गीत के यूट्यूब से हटा दिए जाने के कारण से बेहद निराश हैं। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि यह गीत मेरा नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड वासियों का था। जिस की लोकप्रियता देखते हुए सभी उत्तराखंडवासी गौरवान्वित होते थे। लेकिन पहाड़ी चंदा यूट्यूब चैनल ने इस गीत पर कम्युनिटी स्ट्राइक लगाकर यूट्यूब के हटवा दिया है।
इन्दर आर्या ने कहा उत्तराखंड के एक पुराने गायक के एक गीत से इस गीत की धुन मिलती थी, जो अक्सर पहाड़ी गीतों में सुनने को मिलता है। उन्होंने आपत्ति जानते हुए कहा इस गीत को इस कारण से हटाना उचित नहीं है।
एक झटके में ख़त्म हो सकते हैं लाखों शॉटर्स
यूट्यूब पर ठुमक-ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बाटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बाजनि त्यार खुटुमा यानि गुलाबी शरारा गीत के हुक स्टेप्स पर करीब 1 मिलियन्स यूट्यूब शॉर्ट्स हैं, जो वर्तमान में इंदर आर्य के यूट्यूब के अकाउंट से एक्टिव हैं। यदि यह गीत इन्दर आर्य के चैनल से भी हटा दिया जाता है तो ये लाखों शॉर्ट्स डी-एक्टिवेट हो जायेंगे, अर्थात सभी शॉर्ट्स यूट्यूब के क्रॉल्स में नहीं आयेंगे।
गुलाबी शरारा गीत पर वादी चैनल्स की प्रतिक्रिया
गुलाबी शरारा गीत पर कम्यूनिटी गाइडलाइन्स और नीतियों के उल्लंघन की शिकायत करने वाले चैनल यानि वादी चैनल्स की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है। जिस कारण में यहाँ उनका पक्ष नहीं रख पा रहे हैं।
- इस प्रकार नयी ऊँचाईयों पर जा रहा था गुलाबी शरारा गीत : कुमाऊंनी गाने ‘Gulabi Sharara’ का इंस्टाग्राम पर जलवा, बनाया नया रिकॉर्ड। – Hills Live