Bageshwar News : 6 करोड़ की लागत से यह सड़क अब होगी गड्ढामुक्त।

bageshwar news

Bageshwar News : कपकोट तहसील की बैड़ा-पांगड़ मोटरमार्ग से सफर करने वाले लोगों के लिए शुभ समाचार है। PMGSY के अधीन इस मोटरमार्ग में 05 करोड़ 59 लाख की लागत से अब सुधारीकरण और डामरीकरण होगा। जिससे बैड़ा, पांगड़, मझेड़ा, बटालगांव, रताइस, जारती आदि गांवों के ग्रामीणों और इस सड़क से सफर करने वाले अन्य लोगों को गड्ढों और धूल से निजात मिलेगी।

कपकोट के युवा और लोकप्रिय विधायक सुरेश गढ़िया ने सोमवार को कपकोट के रैथल में PMSGY के अधीन इस सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए विधिवत भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि जल्द की इस मोटरमार्ग को गड्ढामुक्त, डामरीकरण, सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कर मोटरमार्ग  को यातायात हेतु पूर्ण रूप से ठीक हो जायेगा। प्रदेश की धामी सरकार कपकोट विधानसभा ‘सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ जनकल्याण एवं विकास के अभूतपूर्व कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित हैं।

लाभार्थियों को मिला मुआवजा

विधायक सुरेश गढ़िया ने रैथल (असों) में भूमिपूजन कार्यक्रम में बैड़ा-पांगड़-बटालगांव मोटरमार्ग निर्माण में ग्रामीणों की कटी नाप भूमि के मुआवजे के चेक भी वितरित किये। उन्होंने 8 लाभार्थियों को 3 लाख के चेक दिए।

PMGSY की सड़क हैं बदहाल

जिले में PMGSY के अधीन सड़कों की स्थिति बेहद ख़राब है। रख-रखाव और लम्बे समय से डामरीकरण न होने के कारण इन सड़कों से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने में मजबूर हैं। वहीं विधायक अपने संकल्पों को पूरा करते हुए इस सड़कों की दशा ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं।

यहाँ भी पढ़ें : परीक्षा केद्रों में 27 फरवरी से 16 मार्च तक धारा-144 लागू। (hillslive.in)

बैड़ा-पांगड़-बटालगांव मोटरमार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, अधिशासी अभियंता अम्बरीष सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, ग्राम प्रधान शेखर जोशी समेत अनेक गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Comment