Bageshwar News : आगामी 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक उत्तराखंड़ विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केद्रों में धारा 144 लागू रहेगी।
परगना मजिस्ट्रेट बागेश्वर मोनिका ने बताया कि निर्धारित केद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 27 फरवरी से 16 मार्च तक परीक्षा केद्रों में धारा 144 लागू की गयी है। बताया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, लाठी डंडा, चाकू, स्टिक, हॉकी, भुजानी, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम, अन्य ज्वलनशील पदार्थ, किसी भी प्रकार का बारुद या बिना बारुद वाला शस्त्र जिनका प्रयोग हिंसा के लिए या जन साधारण को डराने/धमकानें के लिए या कोई अपराध करने के लिए असामाजिक, अवांछनीय, आपराधिक कृत्य भी सम्मिलित है, लेकर नहीं चलेगा और न ही ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करेगा।
कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के जुलूस एवं भाषण ध्वनि विस्तारक यंत्र, उत्तेजनात्मक नारों का न ही प्रयोग करेगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्ति अनावश्यक विधि विरुद्व एक साथ परीक्षा केंद्रों के आस-पास जमा नहीं होंगे।
Uttarakhand Board Exam Date Sheet 2024
विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की समय सारिणी देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –Uttarakhand Board Exam Date Sheet 2024