Uttarakhand News-चम्पावत में हुआ ‘हिमालयन बास्केट’ का शुभारम्भ।

uttarakhand news

Uttarakhand News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुवली चम्पावत जिले के मुडियानी में स्थापित हिमालयन बास्केट प्रा.लि. ( Himalayan Basket Pvt. Ltd) कंपनी का द्वारा लगाए गए दुग्ध प्लांट का शुभारंभ किया। मुडियानी में पूर्व में स्थापित कोल्ड स्टोरेज भवन जिसमें वर्तमान में हिमालय बास्केट द्वारा दुग्ध से संबंधित उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है।

प्लांट के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की कम्पनी के एमडी सुमित थपलियाल और उनकी धर्मपत्नी स्नेहा ने इस अभिनव कार्य की शुरुवात वर्ष 2018 में की और लोगों को विशेष कर महिलाओं को  स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने, आजीविका को मजबूत बनाने, उन्हें आगे बढ़ाने, उनकी आर्थिकी को बढ़ाने हेतु जिस उत्साह और विश्वास के साथ कार्य कर रहे है वे सराहनीय है, जिसके लिए दोनों बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की इनके प्रयासों से आज कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सभी का स्वप्न चंपावत को आदर्श जिला बनाने का है और जनपद चंपावत को आदर्श चंपावत बनाने में रोजगार,  स्वरोजगार,  स्वयं सहायता समूह,  उद्यान,  कृषि, राफ्टिंग, नौकायन समेत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्य किया जा रहा है और आज इस प्लांट के शुभारंभ से हमने जनपद चंपावत को आदर्श बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की यदि हम योजनाएं बनाते हुए समयबद्ध होकर कार्य करें तो हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आदर्श चंपावत बनाने के लिए हमें यहाँ हर क्षेत्र में आदर्श कार्य करना होगा और चंपावत में आदर्श उत्पादों का उत्पादन, बेहतर पैकिंग, मार्केटिंग करनी होगा। उन्होंने कहा की सरकार की मंशा है जो भी व्यक्ति जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहें, सरकार उन्हें पूरी तरह से प्रोत्साहित करेंगे और सरकारी योजनाओं से आच्छादित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है और हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर एमडी हिमालयन बास्केट सुमित थपलियाल ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमने पहला प्लांट  खर्ककार्की में शुरू किया था और हमारे उत्पाद विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं। अब आपके और जिला प्रशासन के सहयोग से आज मुडयानी में एक बड़ा प्लांट का शुभारंभ हुआ है और उम्मीद है कि यह प्लांट कई लोगों को रोजगार देगा।

अध्यक्ष दुग्ध संघ पार्वती जोशी ने मुख्यमंत्री से संवाद कर दुग्ध प्रोजेक्ट खोलने में दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि इससे लोगों को, किसानों को मदद मिलेगी और उन्हें रोजगार भी मिल रहा है और मिलेगा।

संवाद के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा ने मुख्यमंत्री से कहा की आपके संकल्प चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए आज यहाँ इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इससे बहुत उम्मीदें बढ़ी है और इसका लाभ यहाँ के लोगों को अवश्य मिलेगा।

इसी क्रम में लाभार्थी आयुष ने मुख्यमंत्री से संवाद कर बताया कि मैं इस कंपनी से पिछले डेढ़ साल से जुड़ा हूं और मेरे साथ ही कई लोगों को रोजगार मिला है। इसी क्रम में कलावती देवी, कृष्णा जोशी, कृष्णा अधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री से संवाद किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने एमडी सुमित थपलियाल और स्नेहा के अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपकी दूरदर्शी सोच से आज आपने इस कार्य में रुपए इन्वेस्ट किए हैं और आपकी मेहनत रंग ला रही है और आशा करता हूं कि आगे भी आपकी मेहनत रंग लायेगी। साथ ही आपके द्वारा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिससे महिलायें भी आत्मनिर्भर बन रही है और उनकी आर्थिकी भी मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि आप इस कार्य को बेहतर तरीके से करें और मॉडल के रूप में स्थापित करें और प्रशासन भी से इस कार्य हेतु जितना भी होगा पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह कोल्ड स्टोरेज भवन निष्प्रोज्य पड़ा था जिसका आज बेहतर उपयोग हो रहा है और हिमालयन बास्केट प्रा.लि. कंपनी का उद्यान विभाग के साथ 10 साल का अनुबंध हुआ है। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, उप जिलाधिकारी सौरव असवाल, मुकेश कलखुड़िया, हेमेश कलखुड़िया आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment