सफलता के सोपान पर बढ़ते राकेश, अब CSIR NET किया उत्तीर्ण।

P.hD Schloer IIT
Rakesh Joshi PhD Scholar IIT

Bageshwar News : उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश में पले बड़े और यहीं से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले बागेश्वर जनपद के राकेश जोशी ने भौतिक विज्ञान से CSIR NET की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी कामयाबी के सोपान में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। इनकी कामयाबी से परिवार और क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। इससे पहले राकेश ने GATE, JEST, DST-INSPIRE FELLOSHIP, IIT PhD में कामयाबी हासिल कर चुके हैं।

बागेश्वर जनपद स्थित कपकोट के पोथिंग गांव निवासी राकेश जोशी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। प्राथमिक शिक्षा इन्होंने पोथिंग में ही ग्रहण की और विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज हिचौड़ी कपकोट से 12वीं की परीक्षा ससम्मान उत्तीर्ण की और वर्तमान में ये पीएचडी कर रहे हैं।

राकेश जोशी स्वंत्रतता सेनानी स्व मथुरा दत्त जोशी के पौत्र हैं। इनका परिवार पोथिंग गांव में ही रहता है। इनकी इस उपलब्धि से परिवार और ग्रामीणों में  ख़ुशी का माहौल है।

राकेश जोशी युवाओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं, जो विभिन्न कठिनाईयों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से प्रगति के सोपान पर अग्रसर हैं। टीम हिल्स लाइव इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करती है।

Leave a Comment