कुमाऊंनी गाने ‘Gulabi Sharara’ का इंस्टाग्राम पर जलवा, बनाया नया रिकॉर्ड।

कुमाऊंनी गाने ‘Gulabi Sharara’ का इंस्टाग्राम पर जलवा, बनाया नया रिकॉर्ड।

Gulabi Sharara Song – इन दिनों इंस्टाग्राम रील्स में उत्तराखंड का कुमाऊंनी गाना ‘गुलाबी शरारा’ ट्रेंड पर है। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी इस पहाड़ी गाने के हुक स्टेप्स पर जमकर थिरक रहे हैं और रील्स बना रहे हैं। इस गीत पर बने रील्स इतने पॉपुलर हो रहे हैं कि इनके व्यूज की संख्या कुछ की घण्टों में करोड़ों पार कर जा रही है। इस गीत पर अभी तक इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से अधिक रील्स बन चुके हैं और इन रील्स पर करोड़ों व्यूज हैं। Gulabi Sharara Song सोशल मीडिया पर ग्लोबल स्तर पर ट्रेंड होने वाला पहला पहाड़ी (कुमाऊंनी और गढ़वाली) बन चुका है।

Gulabi Sharara कुमाऊंनी गीत की पंक्तियाँ हैं – ‘ठुमक-ठुमक जब हिट छै, तू पहाड़ी बाट्टयों मा, छम-छमा पायल घुंघरू बाजनी त्यार खुट मा, लाल त्यार कंगन हाथों में, चूड़ी छन हरा, चुनरी तेरी चमकनी गुलाबी शरारा।’ इस गीत में नायक अपनी नायिका से कहता है – ठुमक-ठुमक करके जब तुम पहाड़ी रास्तों पर चलती हो, तब आपके पैरों के पायल के घुँघुरु छम-छम करते हुए बजने लगते हैं। आपके हाथों के लाल कंगन और हरी चूड़ियों में चमकीली चुनरी के साथ गुलाबी शरारा में तुम बेहद खूबसूरत लगती हो।

‘गुलाबी शरारा गीत’ कुमाऊंनी भाषा में अल्मोड़ा के गिरीश जीना द्वारा लिखा गया है और उत्तराखंड के युवा गायक इन्दर आर्य ने इस गीत को गाया है। जिसमें संगीत असीम मंगोली ने दिया है। यूट्यूब पर रिलीज़ इस गीत के वीडियो को अभी तक 23 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त हो गए हैं।

इंस्टाग्राम पर ‘गुलाबी शरारा गीत’ का हुक स्टेप इतना लोकप्रिय हो गया है कि हर कोई इस पर रील्स बना रहा है। भारतीय फिल्म जगत से जुड़े कलाकार इस पहाड़ी गीत पर ठुमके लगाते रील्स बना चुके हैं। वहीं तंजानिया के देश के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किली पॉल भी इस पर रील बना चुके हैं। हाल में ही हास्य कलाकार भारती सिंह भी अपने बच्चे के साथ गुलाबी शरारा गीत पर रील्स बना चुकी हैं। और न जाने वे अनजाने, अनदेखे चेहरे हैं जो इस पहाड़ी गीत के प्रति दीवानगी दिखा चुके हैं।

Saad Malik का गुलाबी शरारा पर बनी रील्स

इंस्टाग्राम में पहाड़ी गीत ‘गुलाबी शरारा’ गीत पर Saad Malik की रील्स बेहद लोकप्रिय हुई है। उन्होने इस गीत पर इतना परफॉरमेंस दिया है जिसे हर कोई देखने को मजबूर है। Saad Malik के इस Instagram Reels को101 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। यहाँ देखिये इस रील्स को –

स्कूली बच्चों का Gulabi Sharara गीत पर रील्स

जहाँ एक ओर युवतियां इस पहाड़ी गीत पर जमकर रील्स बना रहे हैं, वहीं स्कूल के क्रिएटिव बच्चे भी ट्रेंड पर चल रहे इस गीत पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया की सनसनी बन रहे हैं। गुलाबी शरारा पर बच्चों का एक रील्स यह भी लोकप्रिय है –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ansh Kukreja (@anshkukreja_01)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का गुलाबी शरारा पर रील्स

bharti.laughterqueen भारती सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ‘गुलाबी शरारा गीत’ पर रील्स बनाया है। उन्होंने अपने बच्चे के साथ यह रील्स बनाई है। यह है भारती का पहाड़ी ठुमका –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किली पॉल का गुलाबी शरारा

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किली पॉल भारतीय गीत संगीत के प्रति बेहद आकर्षित हैं। वे भारतीय गीतों पर रील्स बनाकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। वे हिंदी गानों के अलावा कुमाऊंनी, भोजपुरी गानों पर भी रील्स बनाते हैं। हाल में उन्होंने गुलाबी शरारा गीत पर भी रील्स बनाकर एक बार फिर पहाड़ी गीत संगीत के प्रति अपनी दीवानगी दिखाई।
यहाँ देखिये kili_paul और उनकी बहन neemapaul155 का गुलाबी शरारा वाला इंस्टा रील्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

Leave a Comment