Nepal Earth quick-भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Nepal Earth quick

Nepal Earth quick-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 नवंबर की मध्य रात्रि आये  विनाशकारी भूकंप से हुए जनहानि और क्षति पर अपना गहरा दुःख प्रकट किया है। एक्स (ट्विटर) पर दुःख जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है- “नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

प्रधानमंत्री ने अपना ट्वीट नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी टैग किया है। ज्ञात हो कि नेपाल में 3 नवंबर 2023 की रात्रि करीब 11 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.4 थी। इस भूकंप में अभी तक करीब 132 लोगों के हताहत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। (Nepal Earth quick)

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने पुष्टि की है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले में स्थित था। यह अयोध्या के उत्तर में लगभग 227 किमी और काठमांडू के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 331 किमी दूर स्थित है। नेपाल में आए इस भयंकर भूकंप ने एक बार फिर से 2015 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी है, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। 25 अप्रैल 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को गोरखा नाम दिया गया था, जिसमें करीब 9000 लोगों की मौत हुई थी और 22 हजार लोग घायल हो गए थे।

Nepal Earth quick 2023

नेपाल भूकंप पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी जताया दुःख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नेपाल में आये भूकंप से हुई हानि पर अपने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दुःख जताते हुए लिखा है – पड़ोसी देश नेपाल में कल देर रात भूकम्प की वजह से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

भारत में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके 

नेपाल में आये भूकंप के झटके उत्तर भारत के दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में भी महसूस किये गए। लोग भूकंप के झटकों से घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े। 

Read – मुख्यमंत्री धामी लखनऊ में, योगी से की भेंट, उत्तराखंड महोत्सव -2023 का किया शुभारम्भ। » Hills Live

Leave a Comment