उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के भीतर मौसम बदलने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अपडेट के आधार पर राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ने की पूर्ण संभावना है। (uttarakhand weather update news)
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद के 4000 मीटर या उससे अधिक ऊँ चाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बर्फवारी होने की संभावना है।
यहां बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इससे उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी की संभावना है। (Today Weather Forecast)
Read- अमृत कलश यात्रा-वीरों के भूमि की मिट्टी पहुँची दिल्ली। Amrit Kalash Yatra-Uttarakhand » Hills Live
पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय
राज्य में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतर जिलों में दिन के वक्त अच्छी खासी धूप खिल रही है। पहाड़ों में लोग दिन के वक्त छतों और पार्कों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं।
बारिश न होने से किसान परेशान
पर्वतीय इलाकों में खेती बारिश पर निर्भर है। इस मौसम में बारिश नहीं होने से किसान अभी तक रवि की फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं। पानी की कमी के कारण नहरों से खेतों में पानी नहीं पहुँच पा रहा है। सिंचाई न होने के कारण गेहूं की बुवाई का कार्य प्रभावित है।