22 जनवरी 2024 का दिन उत्तराखण्ड में ड्राई डे घोषित।

22 जनवरी 2024

Uttarakhand News : आगामी 22 जनवरी 2024 के दिन उत्तराखण्ड में ड्राई डे  (Dry Day) घोषित कर दिया गया है। इस दिन प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज , मांस-मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। उत्तराखण्ड सरकार ने यह निर्णय अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन के लिए लिया है। प्रदेश में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक मंदिर, घाटों, प्रतिष्ठानों और गुरुद्वारों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 22 जनवरी को उत्तराखण्ड के सभी घरों में दीपोत्सव एवं धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने आगामी 14 से 22 जनवरी 2024 तक प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव के तहत भव्य आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंने इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में मंदिरों, घाटों प्रतिष्ठानों एवं गुरुद्वारों में स्वच्छता अभियान चलाने एवं उत्तराखण्ड के मिलेट्स को अधिक से अधिक शामिल करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन मौके पर सभी घरों में दीपोत्सव मनाने एवं सभी जनपदों में विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रदेश के सभी सभी अधिकारियों को वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों, अस्पतालों में भी सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सबसे अच्छे कार्यक्रम करने वाले जनपद को सम्मानित करने की घोषणा की। प्रदेश में 22 जनवरी के दिन को ड्राई डे भी घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के स्कूल-कॉलेज समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा यहाँ सभी मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

सचिवालय में इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव एवं कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, सचिव संस्कृति एच.सी सेमवाल, निदेशक संस्कृति सुश्री बीना भट्ट और वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर की 12 प्रमुख विशेषतायें- Hills Live

 

Leave a Comment