Noida Schools News : अत्यधिक सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। 7 जनवरी को रविवार होने के कारण सभी विद्यालय बंद रहेंगे। विद्यालय पुनः सोमवार 8 जनवरी को खुलेंगे।
इस वर्ष नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हो पायी लेकिन इस समय क्षेत्र भीषण सर्दी और घने कोहरे की चपेट में है। धूप नहीं निकल पाने के कारण खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस कंपकपाती सर्दी को देखते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों में अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी से 6 जनवरी 2024 के बीच में उत्तर भारत में बारिश और हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल पंवार ने अपने कार्यालय आदेश को जारी करते हुए सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से 8वीं तक के सभी कक्षाओं में दिनांक 06 जनवरी 2024 तक अवकाश रखने को कहा है। साथ ही उन्होंने इस आदेश का कढ़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया है।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में विद्यालय बंद रखने का आदेश।
कहाँ से निकलती है सरयू नदी ? जानिए इस महत्वपूर्ण स्थल के बारे में-Saryu River