Hit and Run Case Protest : घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें –

Hit and Run Case Protest : कल कुमाऊँ में महासंघ टैक्सी यूनियन का बंद का आह्वान।

Hit and Run Case Protest: यदि आप बुधवार को कहीं यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस दिन आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कल बुधवार 03 जनवरी को हिट एंड रन कानून के विरोध में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने सभी टैक्सी चालकों और वाहन स्वामियों से बंद का आह्वान किया है। जिससे कुमाऊँ के विभिन्न जनपदों में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि इस आह्वान का सभी वाहन चालक पालन करते हैं तो कुमाऊँ में आवागमन में दिक्क़तें आने की पूर्ण संभावनाएं हैं।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मंडल का एक प्रेस नोट सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है जिसमें सभी व्यावसायिक वाहन चालकों और वाहन स्वामियों को अनुरोध किया है कि वे भारत सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून के विरोध में अपना समर्थन दें। नोट में लिखा गया है सरकार के इस कानून के विरोध  में महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल अपना पूर्ण समर्थन देता है। तथा दिनांक 03 जनवरी 2024 को कुमाऊँ के समस्त टैक्सियों को पूर्ण रूप से बंद रखें तथा विभागों में अधिकृत टैक्सी चालक / स्वामियों से पूर्ण समर्थन देने की अपील की गई है।

वहीं नागदेव टैक्सी यूनियन बेड़ीनाग ने भी उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर बेड़ीनाग, कोटमन्या, थल, पांखुं , धरमघर आदि स्थानों के टैक्सी संचालन बंद बंद करने की सूचना दी है। जिससे  स्थानीय  क्षेत्रों में भी यात्रियों को दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है।

प्रदेश की अधिकतर जनता यातायात के लिए टैक्सियों पर निर्भर है। पहाड़ों से हल्द्वानी या अन्य शहरों तक जाने के लिए लोग बसों की अपेक्षा अपनी सुविधा के लिए टैक्सियों से सफर करती है।  यदि महासंघ की इस अपील का समर्थन सभी चालक करते हैं तो अवश्य की लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ड्राइवर ही ड्राइवर के साथ कर रहे हैं अमानवीय व्यवहार

विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में प्रसारित की जा रही वीडियो में कुछ हड़ताल करते लोग अपने कामों पर जा रहे ड्राइवरों के साथ मानवीय व्यवहार करते देखे जा रहे हैं। ड्राइवरों के हित में बात करने वाले ड्राइवर ही अकेले एक ड्राइवर के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। जो बेहद निंदनीय है।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ ने वापस ली अपनी हड़ताल

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मंडल ने 03 जनवरी को हिट एंड रन कानून के विरोध में टैक्सी ड्राइवर और वाहन मालिकों से एक दिन के लिए बंद आ आह्वान किया था। केंद्र सरकार के साथ वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊँ मंडल ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद अपने एक दिन के टैक्सी सञ्चालन के बंद के आह्वान को वापस ले लिया है।

अब यूनियन की घोषणा के बाद कुमाऊँ के समस्त जिलों का टैक्सी का संचालन पूर्ण रूप से हो सकेगा।

पढ़ें : कहाँ से निकलती है सरयू नदी ? जानिए इस महत्वपूर्ण स्थल के बारे में-Saryu River 

Leave a Comment