Igas Bagwal-मुख्यमंत्री धामी ने इगास और बूढ़ी दिवाली की शुभकामनायें प्रेषित की, कही ये बातें –

Happy Igas Bagwal

Happy Igas Bagwal दिवाली के ठीक 11 दिन बाद यानि 23 नवंबर 2023 को उत्तराखंड में इगास और बूढ़ी दिवाली मनाई जाएगी। मान्यता है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रावण पर विजय के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अयोध्या पहुँचने की सूचना दीवाली के 11 दिन बाद मिली थी। तभी पहाड़ वासियों ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन का पर्व इगास और बूढ़ी दिवाली के रूप में मनाया। ( Budi Diwali )

प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को इगास/बूढ़ी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं। हम अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा उस राज्य की आत्मा होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परंपरा देवभूमि की पहचान है। उन्होंने कहा कि हम राज्य की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये संकल्पबद्ध हैं।

पढ़ें :  इस तस्वीर में ऐसा खास क्या है? » Hills Live

मुख्यमंत्री ने कहा कि इगास बग्वाल से कई एतिहासिक पहलु भी जुड़े हैं। हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड़ सके इसके लिए राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परंपरा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी भी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े इसके लिए भी प्रयास होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लोक पर्वों के माध्यम से अपनी संस्कृति को संरक्षित करने तथा प्रकृति के संरक्षण की भी हमारी परंपरा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विभिन्न संस्कृति और रीति -रिवाजों को मानने वाले लोग निवास करते हैं, उत्तराखण्ड एक लघु भारत का रूप है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की भी कामना की है।

 

इगास बग्वाल और बूढ़ी दिवाली के बारे में विस्तृत में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ-

इगास बग्वाल और बूढ़ी दिवाली की अनूठी परम्परायें। Igas Bagwal and Budi Diwali » www.eKumaun.com

Leave a Comment