Uttarkashi Tunnel Rescue-नितिन गडकरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

Uttarkashi Tunnel Rescue-नितिन गडकरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

Uttarkashi Tunnel Rescue उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा ढहने से सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी राहत और बचाव कार्य (रेस्क्यू ऑपरेशन) का आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा टनल के अन्दर फंसे सभी श्रमिकों की भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और देश की जनता को बहुत चिंता है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम सुरंग अंदर फंसे लोगों की किसी भी तरह उनकी जान बचायें और उन्हें बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि उनकी संबंधित अधिकारियों से करीब डेढ़ घंटे तक टेक्निकल चर्चा हुई।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान अधिकारियों को टनल में फंसे लोगों के लिए ऑक्सीजन, भोजन, दवाई इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर संपर्क बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

टनल से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टनल से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हमारी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी ताकत के साथ बचाव कार्यों में जुटी है।

उपलब्ध उच्चतम दक्षता, अनुभव और संसाधनों का उपयोग कर उसे फौरन अमल में लाया जाए

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने रेस्क्यू में जुटे संगठनों व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा कर नए विकल्पों और संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से विमर्श किया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में इस रेस्क्यू के लिए उपलब्ध उच्चतम दक्षता, अनुभव और संसाधनों का उपयोग कर उसे फौरन अमल में लाया जाए।

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री के अलावा अनेक अधिकारी हुए शामिल

बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही सेना, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, बीआरओ, टीएचडीसी सहित विभिन्न संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया। इनके अलावा उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव महमूद अहमद, पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार व उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment