10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अच्छी है यह खबर। 

employment news

Employment News : उत्तराखंड के चमोली जिले के 18 से 20 वर्ष तक के 10वीं  उत्तीर्ण  युवकों के लिए अच्छी खबर है। वे मारुति सुजुकी प्रा. लि. गुड़गांव, टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा दो वर्षीय सीटीएस कोर्स में प्रशिक्षण लेकर यहाँ सेवा करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ प्रशिक्षण के दौरान रु.15,200 मानदेय एवं नियमानुसार अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगे।

  • भर्ती परीक्षा : 25 जनवरी 2024 
  • समय : सुबह 11 बजे से 
  • स्थान : जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली, उत्तराखंड  

लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा जारी सन्देश में कहा गया है मारुति सुजुकी प्रा. लि. गुड़गांव, टेक्नोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज द्वारा दो वर्षीय सीटीएस कोर्स में प्रशिक्षण के लिए 25 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली में भर्ती परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी में प्रशिक्षण के दौरान रु.15,200 मानदेय एवं नियमानुसार अन्य सुविधाएं दिए जाएंगे।

गणित विषय में 50 प्रतिशत के साथ 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य हो, चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कहाँ से निकलती है सरयू नदी ? जानिए इस महत्वपूर्ण स्थल के बारे में-Saryu River – Hills Live

Leave a Comment