कैंसर पीड़िता इस माँ को आज आपकी मदद की सख्त जरूरत।

 

donate to cancer patient.

कैंसर से पीड़ित इस माँ को आज आपकी आर्थिक मदद और दुवाओं की जरुरत है। ये करीब दो साल से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आज इनके उपचार में इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिये हम आपसे उम्मीद रखते हैं कि आप इनके उपचार के लिए आगे आएं और अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस माँ को मदद करें। 

कैंसर पीड़िता इस माँ का नाम पदीमा देवी (Padeema Devi) है, जो उत्तराखंड के सुदूरवर्ती जिला-बागेश्वर के ग्राम-ठेली (चुचेर), विकासखंड-कपकोट स्थाई निवासी हैं और कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रसित हैं। इनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, जिस कारण इनके उपचार में कठिनाई आ रही है। इनका पिछले 2 साल से लगातार उपचार चल रहा है, जिस कारण जो भी जमा पूंजी उनके पास थी वह सब खत्म हो चुकी है।

वर्तमान में इनका इलाज सांई अस्पताल मुम्बई में चल रहा है और धन का अभाव इनके उपचार में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इनके परिवार द्वारा आम जनमानस से आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई है।

हिल्स लाइव डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि आप इस माँ के उपचार में आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक मदद अवश्य करें और लोगों से मदद करने की अपील करें। आपकी यह मदद इस कैंसर पीड़ित माँ को नया जीवन दान दे सकती है। 

Donate to Cancer Patients

आप इस माँ को आर्थिक मदद उनके बैंक खाते में करें। श्रीमती पदीमा देवी जी का बैंक विवरण इस प्रकार है –

Bank Account Number (खाता संख्या) – 38430546708
Account Holder Name ( नाम) –  Padeema Devi (पदीमा देवी)
Name of Bank (बैंक) – State Bank of India
Branch Name – Pankhu (पांखू )
IFSC Code – SBIN0008768

UPI – PhonePay Number – फोन पे नम्बर-  7579423688 (Padeema Devi पदीमा देवी)

नीचे स्कैनर दिया गया है आप स्कैनर की मदद से भी सहयोग राशि भेज सकते हैं।

नोट- किसी भी जानकारी हेतु 9870666907 में कॉल कर सकते हैं ये पदीमा देवी के बेटे कुंदन सिंह का नम्बर है और आप अपने द्वारा भेजे गए धनराशि की डिटेल भी इसी नम्बर में कॉल करके बता दें।

पीड़िता के बेटे कुंदन सिंह कोरंगा ने कहा है किसी भी सहयोग कर्ता का नाम, पता, जानकारी आदि फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में पोस्ट नहीं किया जाएगा। आप गुप्त सहयोग समझ कर इनको सहयोग अवश्य करें।

Donate to Cancer Patients

Leave a Comment