Bageshwar News-खाती गांव में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन। 

Bageshwar News

Bageshwar News :सरकार जनता के द्वार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को कपकोट विधानसभा स्थित कमस्यार घाटी के ग्राम पंचायत खाती गाँव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में लोगों के मुआवजों और आर्थिक सहायता की राशि के चेकों को लाभार्थियों को वितरित किये गए। इसके अलावा दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाये गए।

कमस्यार घाटी के खाती गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्र के विधायक सुरेश गढ़िया ने विभागीय अधिकारियों के साथ सम्मिलित होकर जनता की समस्याओं को सुना और लगभग 10 ग्राम पंचायतों के निवासियों के प्रमुख समस्याओं का समाधान किया गया।

यहाँ भी पढ़ें - कैंसर पीड़िता इस माँ को आज आपकी मदद की सख्त जरूरत। (hillslive.in)

विधायक सुरेश गढ़िया ने बहुउद्देशीय शिविर मोटर मार्गों, स्वरोजगार, शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य तथा आजीविका के नए संसाधनों से संबंधित अनेक प्राथमिक समस्याओं का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समाधान किया, साथ ही PMGSY से कटी नाप भूमि के मुआवजे के चैकों, आर्थिक सहायता के चैकों का वितरण किया गया और साथ ही 3 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए। इस दौरान शिविर में पहुंचे सभी क्षेत्रीय जनता से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी और निस्तारण किया।

यहाँ भी पढ़ें - कर्त्तव्य पथ पर उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा का प्रदर्शन। (hillslive.in)

विधायक सुरेश गढ़िया ने शिविर के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समस्त ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों और केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री इन्द्र सिंह फर्स्वाण, हीरा सिंह कर्म्याल, सोशल मीडिया प्रदेश सह-संयोजक लाल सिंह कोरंगा, अपर जिलाधिकारी नबीयाल, मुख्य विकास अधिकारी तिवारी जी, मण्डल अध्यक्ष नंदा वल्लभ तिवारी, आनंद धपोला, नरेंद्र मेहरा, निर्मल शाह, खुशाल धनिक, शंकर धपोला , गिरधारी सिंह रावत, ग्राम प्रधान सूरज कुमार, सतीश कुमार, राजेंद्र गैड़ा सहित समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment