Uttarakhand Public Holidays 2024-उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2024 के लिए राजपत्रित अवकाशों की सूची जारी कर दी गई है। सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा अधिसूचना संख्या 1881/xxxi(15)G23-74 (सा.) 2016 मंगलवार, दिनांक 26 दिसंबर 2023 को जारी की है। श्री राज्यपाल मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-243 के अन्तर्गत निम्नांकित अनुसूची में निर्दिष्ट छुट्टियों को वर्ष 2024 ई0 (शक् संवत् 1945-46) के लिये समस्त उत्तराखण्ड राज्य में 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गए हैं। जिनमें प्रदेश के लोकपर्व हरेला और इगास बग्वाल भी शामिल हैं।
उत्तराखण्ड में वर्ष 2024 के लिए अवकाशों की सूची जारी करते हुए कहा है उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू 1/177725/2023 है, के फलस्वरुप अनुसूची-2 में घोषित सार्वजनिक अवकाश सचिवालय/ विधान सभा में लागू नहीं होगें अपितु इन अवकाशों को अब निर्बन्धित अवकाशों की सूची में सम्मिलित किया गया, मानते हुए उन्हें निर्बन्धित अवकाशों के रूप में ऐसे अवकाशों को लेने की अनुमन्य सीमा तक नियमानुसार उपयोग किया जा सकेगा ।
उत्तराखंड में 25 सरकारी अवकाशों के अलावा गुरु गोविन्द सिंह जयंती, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा एवं गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस को भी वर्ष 2024 (शक संवत 1945-46 ) में समस्त उत्तराखण्ड प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
Uttarakhand Public Holidays 2024 List
उत्तराखंड अवकाश सूची 2024 pdf
उत्तराखण्ड के राजपत्रित अवकाशों (uttarakhand gazetted holidays 2024 ) की सूची विस्तृत में देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ – List of Uttarakhand Public Holidays 2024