Uttarakhand Maha Kauthig 2023-नोएडा में 5 दिवसीय महाकौथिग की तिथि तय।

Uttarakhand Maha Kauthig 2023

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में प्रवासी उत्तराखण्डियों का विंटर कार्निवल यानि ‘महाकौथिग’ इस वर्ष 21 दिसंबर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। 5 दिन तक चलने वाले इस कौथिग महोत्सव में उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी, बिक्री और लोक रंग की छटा दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगी। उल्लेखनीय है ‘कौथिग’ या ‘कौतिक’ उत्तराखण्ड में मेले को कहते हैं। (Uttarakhand Maha Kauthig 2023)

दिल्ली में उत्तराखण्डियों का पारम्परिक लोककला एवं हस्तशिल्प मेला यानि 13वां ‘महाकौथिग’ इस वर्ष भी सेक्टर 21-A स्थित रामलीला मैदान (नोएडा स्टेडियम) में आयोजित होगा। जहाँ पांच दिन तक लोगों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ यहाँ के स्थानीय उत्पाद देखने और खरीदने को मिलेंगे।

करीब 13 वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था उत्तराखण्ड में रह रहे लोगों को अपने पहाड़ से जोड़े रखने के उद्देश्य से ‘कौथिग’ का आयोजन करती है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उत्तराखंडी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाते हैं। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह कौथिग महोत्सव नोएडा के सेक्टर 21-A स्थित रामलीला मैदान (नोएडा स्टेडियम) में प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड से आये विभिन्न लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों, प्रदेश के विभिन्न प्रकार के जैविक दालों, मसालों, फलों आदि की प्रदर्शनी भी लगेगी, जहाँ लोग इन उत्पादों की ख़रीददारी भी कर सकेंगे। इस महा कौथिग में लोगों को उत्तराखण्डी व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका भी प्राप्त होगा। (Uttarakhand Maha Kauthig 2023)

दिल्ली में दिखती है उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक

उत्तराखंड में होने वाले कौतिक (मेले) की तरह ही पूरे दिल्ली एनसीआर के प्रवासी उत्तराखंडी लोग महाकौथिक में पहुँचते हैं। पहाड़ की सांस्कृतिक झलक और यहाँ के कलाकारों और उत्पादों को देखने के लिए पहाड़ी लोगों का जमावड़ा रहता है। पहाड़ की संस्कृति को देखने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग में कौतिक का आनंद लेते देखे जा सकते हैं।

13 वर्षों से हो रहा है कौतिक का सफल आयोजन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आयोजित होने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों का कौतिक विगत 13 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है।
इस कौथिक को मेले को सफल करने का पूरा श्रेय समस्त प्रवासी उत्तराखंडियों को जाता है, जो अपने व्यस्ततम समय से कुछ घंटे निकालकर इस मेले में पहुँचते हैं। इस कौतिक अथवा कौथिक की भव्यता और विशालता ने आज इसे महा कौतिक नाम दे दिया है। इससे पहले यह कौतिक इंदिरापुरम रामलीला मैदान, नोएडा शिल्प हाट आदि स्थानों में आयोजित हो चुका है।

नोएडा का महाकौथिक और वाणिज्यिक गतिविधियां

दिल्ली महानगर में होने वाले उत्तराखंडियों के महाकौतिक में बिज़नेस समिट का आयोजन भी किया जाता है। इस समिट में प्रदेश के विभिन्न उद्यमी शामिल होते हैं। इसके अलावा पहाड़ से आकर व्यवसायी यहाँ स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री करते हैं। साथ की पहाड़ी कौथिक में अन्य प्रदेशों के लोग भी स्टॉल लगाकर अपना पहाड़ी कौतिक को देशी लुक प्रदान करते हैं, वहीं झूले-चरखे वाले भी पहाड़ियों से अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं।

Maha Kauthig Ticket Price

दिल्ली एनसीआर में होने वाले महाकौथिक में प्रवेश निःशुल्क मिलता है यानि महा कौथिक में कोई भी टिकट नहीं लगता है। यदि यहाँ अपने निजी वाहन से आते हैं तो नोएडा प्राधिकरण द्वारा तय वाहन का पार्किंग शुल्क आपको देना होता है।

Uttarakhand Maha Kauthig 2023 Date – 21 December 2023 to 25 December 2023

Place – Ramlila Ground ( Noida Stadium ) Sector- 21A, Noida 

पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें –

Maha Kauthig Noida 2023- महाकौथिग नोएडा की सम्पूर्ण जानकारी।  » www.eKumaun.com

Leave a Comment