चिरपतकोट में 11 मार्च से शुरू हो रहे शिवपुराण की तैयारियां जोरों पर।

Kapkote news

Kapkote Bageshwar News:  श्री सनातन मानव सेवा ट्रस्ट दिल्ली के तत्वाधान औऱ श्री श्री 1008 गुरू गोरखनाथ, भगवती माता औऱ बाण देवता मंदिर कमेटी चिरपतकोट के सहयोग से 11 मार्च से शुरू हो रहे संगीतमयी शिव पुराण की तैयारी जोरों पर चल रही हैं l बैठक में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गईं l

रामलीला मैदान कपकोट में कमेटी के उपाध्यक्ष कै. प्रताप सिंह कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि मंदिरों का रंग रोगन कार्य प्रगति पर हैl रसोईयों का निर्माण हो चुका हैl भंडारे में भोजन बनाने के आने वाली लकड़ियां एकत्रित कर ली गई हैं l व्यास गद्दी का निर्माण समेत अन्य प्रस्तावित कार्य समय से पूरे कर लिए जाए l हवन यज्ञ के लिए गाय के घी का बंदोबस्त हो गया है जबकि अन्य तैयारियां तेजी से चल रही हैं l एक महिला भक्त द्वारा 10 ऊनी कंबल भेंट करने पर प्रसन्नता जताई गईं l अन्य कंबलों का इंतजाम व्यवस्थापक जमन सिंह बिष्ट करेंगे l कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं के नाम आमंत्रण पत्र सौपे गए l कै. हीरा सिंह कपकोटी यज्ञाधीश औऱ डॉ हरीश ऐठानी सपत्नीक सह-यज्ञाधीश रहेंगे l

शुभारम्भ के दिन कलश यात्रा में शामिल महिलाएं शिव मंदिर पहुंचेंगी l सरयू पूजन, भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद कलश यात्रा पुल बाजार से होकर भगवती मंदिर पोथिंग से पवित्र धाम पहुंचेगीl मंदिर में कथा के बाद रोजाना भंडारा होगा l जिन सज्जनों को भंडारे की सेवा देनी हो वह समय से कमेटी को शीघ्र अवगत करा दें l कंन्युटी के दिवंगत पूर्व प्रधान पीताम्बर जोशी के पुत्र दिनेश जोशी द्वारा भोगशाला का निर्माण करने पर पूर्णाहुति के दिन सम्मानित करने का निर्णय लिया गयाl पोथिंग गांव के धनपाल राम, हरीश राम औऱ मंगल राम दास से अपनी छोलिया ड्रेस में आने को कहा गया l

यहाँ भी पढ़ें : Chirpat Kot Temple – चिरपतकोट धाम | धार्मिक और साहसिक पर्यटन की अपार सम्भावनायें।

अनुष्ठान का लाइव टैलीकास्ट प्रसारण भी होगा देश विदेश के जो लोग भी घर बैठे आसानी से सारे कार्यक्रम देख सकेंगेl कार्यकर्ताओं से इस अनुष्ठान को दिव्य औऱ भव्य बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पित भाव से निभाने औऱ लोगों से कमेटी को तन, मन औऱ धन से पूरा सहयोग देने की अपील की गई l

संयोजक औऱ पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय के संचालन में वहां सचिव आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष आनंद बल्लभ जोशी, व्यवस्थापक जमन बिष्ट, सह व्यवस्थापक सतीश जोशी, बीडीसी सदस्य भूपाल सिंह मर्तोलिया, अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर हीरा सिंह ऐठानी, अवकाश प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी, पूर्व प्रधान तेज सिंह कपकोटी, हरीश जोशी, गजेंद्र कपकोटी, पूरन जोशी, कै शेर सिंह कपकोटी, श्याम सिंह बिष्ट, बिशन सिंह कपकोटी, सुरेंद्र सिंह गढ़िया, दिनेश जोशी, देव सिंह दानू औऱ किशन सिंह ऐठानी थे l

Leave a Comment