पिथौरागढ़ से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए शुभ समाचार है। वे अब 12 घंटे के सफर को सिर्फ 1 घंटे में ही तय कर प्रदेश की राजधानी देहरादून पहुँच जायेंगे। जी हाँ ! नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारम्भ मंगलवार, 30 जनवरी को हो गया है। उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या ने इस सेवा का शुभारम्भ किया गया।
Pithoragarh Dehradun Flight Service पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच ऑपरेटर फ्लाईबिग अपने 19 सीटों वाले विमान को सप्ताह में 3 दिन यानि सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को सेवाएं प्रदान करेगा।
प्रदेश के सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा प्रारम्भ करने की वर्षों से मांग थी। यह हवाई सेवा प्रारम्भ होने से यात्री अब एक घंटे में ही देहरादून से पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से देहरादून पहुंच सकेंगे। सबसे बड़ा लाभ पिथौरागढ़ के पर्यटन उद्योग को होगा। इसके अलावा सामरिक दृष्टि से भी यहाँ विमान सेवा प्रारम्भ करना अति महत्वपूर्ण है।
पिथौरागढ़ पर्यटन को नए पंख
मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ सीमान्त में स्थित है। देहरादून से पिथौरागढ़ की दूरी 500 किलोमीटर से अधिक है, जिसे तय करने के लिए 11 से 14 घंटे का समय लग जाता है। वहीं पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी 475 किलोमीटर के करीब है, जिसे तय करने में 10 से 12 घंटे का समय लग जाता है। इसी दूरी के कारण मिनी कश्मीर पिथौरागढ़ में पर्यटक कम पहुँच पाते हैं। नियमित रूप से देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा चलने के कारण यहाँ के पर्यटन को पंख लगेंगे।
यहाँ भी पढ़ें : Ayodhya Astha Train : हरिद्वार से अयोध्या तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन की विधिवत शुरुवात। – Hills Live
यहाँ भी पढ़ें : Ayodhya Astha Train : हरिद्वार से अयोध्या तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन की विधिवत शुरुवात। – Hills Live
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से पिथौरागढ़ से हिंडन (एनसीआर) के लिए हवाई सेवा प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है।
देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हैली सर्विस
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच हैली सेवा नियमित रूप से चलायी जाएगी। उनकी सरकार निकट भविष्य में चिन्यालीसौड़ एवं गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट की सेवाएं शामिल करने के सम्बन्ध में भी कार्य कर रही है।