पार्किंग निर्माण से हो रहा है सरकारी धन का दुरूपयोग – कांग्रेस। 

Kapkote-news

Kapkote News : उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा कपकोट नगर पंचायत के पिंडारी मार्ग में प्रस्तावित NH-109K के पास पार्किंग निर्माण पर ब्लॉक कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी अनुराधा पाल को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नेशनल हाईवे की परिधि में हो रहे इस निर्माण कार्य से सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है। क्योंकि इस पार्किंग के NH चौड़ीकरण होने के बाद ध्वस्त होने की पूरी संभावना है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस निर्माण कार्य से कुल 1 करोड़ 25 लाख 67 हजार रूपये का अनियोजित निर्माण से सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है जिस सम्बन्ध में NH निर्माण करने वाले संस्था बीआरओ द्वारा भी कई बार PWD, उपजिलाधिकारी कपकोट, जिलाधिकारी बागेश्वर और NHAI को पत्राचार कर वर्तमान में बन रहे पार्किंग निर्माण को अनुपयोगी बताते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है लेकिन शासन-प्रशासन इस निर्माण कार्य को नहीं रुकवा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से नगर पंचायत कपकोट में बन रहे पार्किंग का कार्य तुरंत रुकवाकर सरकारी धन के दुरूपयोग होने से बचाने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी होने के बावजूद भी इस निर्माण कार्य करवाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों से ही खर्च किये गए धन की वसूली की जाये।

letter-to-dm-bageshwar

Leave a Comment