Haldwani News : गुरुवार को हल्द्वानी ने बनभूलपुरा में हुई उपद्रव की घटना के पश्चात अब हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है। थाना बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को दूध, राशन, दवाइयां आदि आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं अब तक इस घटना के 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अवैध निर्माण कार्य में नामजद अब्दुल मलिक की तलाश जारी है। वहीं मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 04 अतिरिक्त कम्पनी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
उत्तराखंड के बनभूलपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अवगत कराया कि थाना बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कानून व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि अवैध निर्माण का कार्य अब्दुल मलिक के द्वारा किया गया था, जो इस केस में नामजद भी है, जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा थाने में जिन उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई है, उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अब तक नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कुल 03 एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें कार्रवाई जारी है।
11 जनवरी 2024 को UKSSSC परीक्षा अपडेट
रविवार, 11 जनवरी 2024 को UKSSSC द्वारा हल्द्वानी के 9 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। जो प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होंगी। हल्द्वानी में कर्फ्यू और धारा-144 लगने से परीक्षार्थियों को आवागमन और रात्रि विश्राम में दिक्कतें आ सकती हैं। इस सम्बन्ध में UKSSSC के अनुसचिव राजन नैथानी ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र लिखते हुए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र , फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर आवागमन और रात्रि विश्राम आदि सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 04 अतिरिक्त कम्पनी की मांग
हल्द्वानी में गुरूवार को हुई उपद्रवी घटना के बाद अब यहाँ की स्थिति सामान्य है। इस बीच मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह मंत्रालय से बनभूलपुरा क्षेत्र में ड्यूटी हेतु केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 04 अतिरिक्त कम्पनी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। गृह मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखते हुए उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.02.2024 को मालिक का बगीचा में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान अराजक तत्वों द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत् जनपद में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की आवश्यकता है। प्राथमिकता के आधार पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।