Bageshwar News – सादगी और सौम्यता के बदले मिली जीत, गणेश कोरंगा बने अध्यक्ष।

Bageshwar News – कपकोट में एनएसयूआई की जीत, गणेश कोरंगा बने अध्यक्ष।

Bageshwar News कपकोट डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशियों ने शानदार विजय हासिल कर ली है। उन्होंने एबीवीपी  समर्थित प्रत्याशियों को भारी वोट के अंतरों से पराजित किया। यहाँ अध्यक्ष पद के लिए गणेश कोरंगा, छात्र उपाध्यक्ष के लिए गौरव सिंह, छात्रा उपाध्यक्ष कविता, संयुक्त सचिव गायत्री, सांस्कृतिक सचिव डॉली और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि करिश्मा कोरंगा चुने गए।

मंगलवार को कपकोट के स्व. चंद्र सिंह शाही महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु मतदान हुआ, जिसमें 369 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर बाद मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशी गणेश कोरंगा ने अपने प्रतिद्वंदी ABVP के भूपेंद्र सिंह दानू को 70 मतों से पराजित किया।  गणेश को कुल 217 मत पड़े वहीं भूपेंद्र सिंह दानू को 147 मत पड़े। एनएसयूआई की एक जीत पर शाम को एक विजय जुलूस निकाला गया।

अक्सर वर्तमान में महाविद्यालयों में बड़े धूमधड़ाके और आधुनिक तरीके के चुनाव लड़े जाते हैं, लेकिन कपकोट महाविद्यालय में प्रत्याशियों ने एक नजीर पेश की। एनएसयूआई ने यहाँ सादगी-सौम्यता के साथ छात्र संघ चुनाव लड़ा और यही सादगी-सौम्यता उनकी जीत की गारंटी बना।

एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशियों की जीत पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, बबली ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, दीपक गढ़िया, हरीश कपकोटी, प्रकाश कांडपाल, कमलेश गढ़िया समेत सैकड़ों लोगों ने ख़ुशी जाहिर की।

छात्रसंघ चुनाव में किसे कितने मिले वोट

  • अध्यक्ष प्रत्याशी – गणेश कोरंगा – 217 वोट (विजयी), भूपेंद्र सिंह दानू – 147 वोट, 3 वोट अवैध।
  • उपाध्यक्ष (छात्र) – गौरव सिंह – 225 (विजयी), पंकज सिंह- 130 वोट, अवैध वोट -7
  • उपाध्यक्ष (छात्रा) – करिश्मा – 158 वोट, कविता -177 वोट (विजयी), अवैध वोट -7
  • संयुक्त सचिव – गायत्री –  203 वोट ( विजयी) , रीता मेहरा – 136 वोट
  • सांस्कृतिक सचिव – डौली – 225 वोट (विजयी) , प्रिया आर्य – 134 वोट
  • विश्वविद्यालय प्रतिनिधि – करिश्मा कोरंगा -214 वोट (विजयी) , हेमा – 127 वोट, इस पद के लिए 4 वोट नोटा पर पड़े।

अच्छी खबर- कपकोट डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की मंजूरी। » Hills Live

Leave a Comment