Bageshwar News : दिव्यांगों को दिए जायेंगे जीवन सहायक उपकरण।

Bageshwar news

Bageshwar News : गुरुवार यानि आगामी 15 फ़रवरी 2024 को बागेश्वर के नुमाईश मैदान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व एल्मिको समेत जिला प्रशासन के तत्वाधान में वृहद शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। लाभार्थियों का चयन पूर्व में लगाए गए शिविरों में किया जा चुका है। शिविर की सफलता व पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने विभिन्न अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

नुमाईश मैदान में लगेगा शिविर

मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार वृहद शिविर का आयोजन 15 फरवरी को नुमाईश मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यहाँ जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व उनके साथ उनके परिजन पहुंचेंगे। किसी भी आगंतुक को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी संबंधित विभाग अपनी तैयारियां समय से पूरी करने को कहा गया है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह शिविर स्थल पर एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करें, साथ ही जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शिविर स्थल में आवश्यक नेट संयोजन तथा नगर पालिका को एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नपा को शौचालय की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व आगंतुकों की मदद के लिए पुलिस व एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहेंगे।

लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी ने बताया कि शिविर में लाभार्थियों का चयन पूर्व में लगाए शिविरों में किया जा चुका है तथा उन्हें उपस्थित रहने के लिए सूचना भेज दी गई है। बताया कि चयनित लाभार्थियों को जीवन सहायक उपकरण जिसमें व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम अंग व चश्मा व कृत्रिम दांत आदि प्रदान किए जाएंगे।

यहाँ भी पढ़ें : 

Leave a Comment