PM Modi Ayodhya Visit : राम की नगरी यानि अयोध्या में पहली बार उत्तराखण्ड के लोकरंग की छटा देखने को मिली। जहाँ रामपथ उत्तराखंड के पारम्परिक छोलिया नृत्य और गीतों ने सभी को अपनी और आकर्षित किया। यह मौका का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से लखनऊ के आर्ट्स एंड कल्चरल ग्रुप की कामना बिष्ट के निर्देशन पर 15 सदस्यीय दल ने पारम्परिक छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी-गढ़वाली लोकगीतों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या में नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर प्रातः रामपथ अयोध्या में लखनऊ की आर्ट्स एंड कल्चरल ग्रुप द्वारा सुश्री कामना बिष्ट के निर्देशन में उत्तराखंड का पारंपरिक प्राचीन छोलिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। जहाँ एक ओर उत्तराखंड का प्राचीन पारम्परिक पौराणिक प्रसिद्ध छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, दूसरी ओर उत्तराखंड के लोकगीतों बेडू पाको, लाली ओ लाली हसिया और पारे भीड़े की बसंती छोरी जैसे पारंपरिक गीतों में सुंदर नृत्य से पूरा रामपथ उत्तराखंडी मय हो गया।
छोलिया टीम लीडर निर्देशन कामना बिष्ट के नेतृत्व में हेमा बिष्ट, शोभा पटवाल,मिताली सिंह,दीप्ती बोरा ,एंड्री बिष्ट ,हिमाद्रि रावत,कृतिका रावत,स्नेहा बिष्ट,गार्गी घुघतियाल,अदिति अधिकारी, रिया सिंह, लाल सिंह,जयदीप सिंह नेगी और अंशुल तिवारी 15 सदस्यीय छोलिया टीम ने सुन्दर स्वागत किया प्रधानमंत्री का किया।
कैसे किया जाता है छोलिया नृत्य
छोलिया नृत्य में नर्तक युद्ध जैसे संगीत की धुन पर क्रमबद्ध तरीके से तलवार व ढाल चलाते हैं, जो कि अपने साथी नर्तकियों के साथ नकली लड़ाई जैसा प्रतीत होता है। वे अपने साथ त्रिकोणीय लाल झंडा (निसाण) भी रखते हैं। नृत्य के समय नर्तकों के मुख पर प्रमुखतः उग्र भाव रहते हैं, जो युद्ध में जा रहे सैनिकों जैसे लगते हैं।
कुमाऊं के परंपरागत वाद्ययंत्रों का प्रयोग
छोलिया नृत्य में कुमाऊं के परंपरागत वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है, जिनमें तुरी, नागफणी और रणसिंह प्रमुख हैं।
नर्तक पारंपरिक कुमाउँनी पोशाक पहनते हैं, जिसमें सफेद चूड़ीदार पायजामा, सिर पर टांका, रंगीला चोला तथा चेहरे पर चंदन का पेस्ट शामिल हैं। तलवार और पीतल की ढालों से सुसज्जित उनकी यह पोशाक दिखने में कुमाऊं के प्राचीन योद्धाओं के सामान होती है।