घुघुतिया और उत्तरायणी के बधाई सन्देश-Happy Ghughutiya Wishes 2024

happy ghughutiya wishes
Happy Ghughutiya Wishes

Happy Ghughutiya Wishes :   काले कौवा काले, घुघुति माला खा ले, तू खा पूरी ,मैं के दीजा सुन क छुरी, ले कौवा बड़, मैं के दीजा सुन क घड़…। हर साल उत्तराखण्ड के कुमाऊँ में बच्चे इस तरह बोलते हुए मकर संक्रांति के पर्व पर अपने घरों में कौवों को बुलाते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर मनाया जाने वाला यह पर्व उत्तराखंड के कुमाऊँ में घुघुतिया त्यार, उत्तरायणी और गढ़वाली में मकरैणी, घोल्डा, घ्वौला, चुन्या त्यार के नाम से जाना जाता है।

घुघुतिया त्यार पर कुमाऊँ में गेहूँ के आटे को गुड़ के शरबत के साथ सान कर हिंदी के अंक ४ की आकृति के एक ख़ास पकवान तेल में तलकर तैयार किया जाता है, जिन्हें घुघुते कहते हैं। इन घुघुतों को मकर संक्रांति ( घुघुतिया त्यौहार ) पर बच्चों द्वारा कौओं को खिलाया जाता है। बच्चे इन घुघुतों को एक माला में पिरोकर गले में धारण भी करते हैं। वहीं गढ़वाल में ‘चुन्या त्यार’ Chunya Tyar पर दाल, चावल, झंगोरा आदि सात अनाजों को पीसकर उससे चुन्या नाम का विशेष व्यंजन तैयार किया जाता है। साथ ही कुछ इलाकों में आटे के मीठे घोल्डा ‘Gholda’ बनाये जाते हैं। इसीलिए मकर संक्रांति के इस उत्सव को ”घोल्डा’ या ‘घ्वौल’ भी कहा जाता है।

घुघुतिया त्यौहार मनाने की परंपरा….

घुघुतिया त्यौहार मनाने के पीछे कई मान्यतायें प्रचलित हैं। इसमें प्राचीन समय में घुघुत नाम का एक राजा था। उनके पुरोहित ने बताया कि ठीक मकर संक्रांति के दिन काल रूपी कौवे के हाथों राजा की मृत्यु होगी। इस संकट के निवारण के लिए जब सभासदों ने पुरोहितों से उपाय पूछा तो बताया कि यदि उस दिन सभी कौवों को घुघुते, लगड़, बड़े आदि पकवान बनाकर खिलाए जाएं और उन्हें व्यस्त रखा जाए तो राजा की मृत्यु टल सकती है। सभी लोगों ने ऐसा ही किया। कौवे घुघुते खाने में ही मस्त रहे और राजा की मृत्यु टल गई। इस खुशी में उत्सव मनाया गया। उसी दिन से इस त्यौहार को मनाने की परंपरा आज तक चली आ रही है।

इसी तरह घुघुतिया त्यौहार मनाने के पीछे कई अन्य मान्यताएं हैं। हालांकि किसी का भी स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलता है। अन्य मान्यतायें यहाँ पढ़ें – घुघुतिया त्यौहार की कहानी।

Ghughutiya Festival Wishes in Hindi
Happy Ghughutiya Wishes 2024 Status

Happy Ghughutiya Wishes

  • काले कौवा काले घुघुति माला खा ले
    ‘लै कौवा भात, मैं कैं दे सुनक थात
    ‘लै कौवा लगड़, मैं कैं दे भै बैणियों दगड़
    ‘लै कौवा बौड़, मैं कैं दे सुनौक घ्वड़

आप सभी को घुघुतिया त्यौहार की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। Happy Ghughutiya Festival

  • “काले कौवा काले घुघुति माला खा ले…”
    आप सभी को हमारे लोकपर्व घुघुतिया त्यौहार (घुघुती त्यार) की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आपके जीवन में सुख, शान्ति एवं उन्नति का वास हो। Happy Ghughutiya Wishes 2024
  • ‘काले कौवा काले घुघुति माला खा ले’
    आप सभै भाई बैण्यों कें घुघुतिया त्यार व उत्तरायणी की खूब खूब बधाई हो। सभै लोग जी रैया जागी राया। सबू क दगड़ि खूब यश, कीर्ति और ईष्ट-देवी देवता कु आशीर्वाद हमेशा बनि रौ। Happy Ghughutiya Wishes
Happy Ghughutiya Wishes in Hindi
Happy ghughutiya wishes 2024 images
  • ‘काले कौवा काले घुघुति माला खा ले’
    आपको सपरिवार लोक पर्व घुघुतिया ( मकर संक्रांति ) की हार्दिक शुभकामनायें। धार्मिक, सामाजिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यंत समृद्ध यह महापर्व समरस व स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देता है।
    भगवान सूर्य से प्रार्थना है कि उत्तरायणी, मकरैणी और मकर संक्रांति का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में संपन्नता, आरोग्यता व प्रसन्नता का संचार करे।

Happy Ghughutiya Wishes

  • आप सभी को घुघुतिया, उत्तरायणी पर्व, मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और इस पावन मास में हमारी भारतीय संस्कृति में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों और उत्सवों की हार्दिक शुभकामनायें। जैसे उत्तरायण को हमेशा सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है, ये उत्तरायण सबके जीवन में नई उम्मीद, नई आशाओं का, नव ऊर्जा का और खुशियों का निरंतर संचार करे। Happy Ghughutiya
  • आप सभी को सपरिवार लोकपर्व घुघुतिया, उत्तरैणी एवं मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। Happy Ghughutiya
  • काले कौआ काले , घुघूती माला खाले।”
    आप सभी को सपरिवार लोक पर्व #घुघुतिया और #उत्तरायणी (मकर संक्रांति) की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
    आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है।
    मकर संक्रान्ति/उत्तरायणी एवं कुमाऊंनी लोकपर्व “घुघुतिया त्यार” की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
  • घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं ! 
    यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा! हैप्पी घुघुतिया आपको !

Happy Ghughutiya Wishes Status

Happy Ghughutiya Wishes 2024 Download

घुघुतिया त्यौहार  ( Happy ghughutiya Wishes ) के बधाई सन्देश फ्री में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।

Download

Download

Leave a Comment