चारधाम यात्रा 2024 : अब आप सोशल मीडिया हेतु वीडियो-रील्स नहीं बना पायेंगे।

video-reels-banned-in-kedarnath

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के दौरान लोग अब मंदिर परिसर के 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / रील्स आदि नहीं बना पायेंगे। सरकार द्वारा उक्त परिधि में वीडियोग्राफी /रील्स बनाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया है। जिसका आदेश दिनांक 16 मई 2024 को उत्तराखण्ड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिया है।

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा प्रारम्भ होते ही यहाँ श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन हुआ है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग अपने सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / रील्स आदि बनाने के लिए केदारनाथ, बद्रीनाथ , गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में पहुंचे हैं। जिनके कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखण्ड सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का आदेश जारी कर दिया है।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला विभाग सचिव को आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित की जा रही है, जिसमें सभी राज्यों से काफी अधिक संख्या में तीर्थयात्री दर्शन हेतु आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है, किन्तु वर्तमान में संज्ञानित हुआ है, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनायी जा रही है, जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। अतः श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चारों धामों में मन्दिर परिसर की 50 मी० की परिधि में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / Reels बनाये जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना सुनिश्चित करें।

मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी / रील्स बनाने पर प्रतिबन्ध लगने से दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभिन्न लोगों ने सरकार के इस आदेश का समर्थन किया है।

Leave a Comment