Bageshwar News : चिरपतकोट धाम में सनातन मानव सेवा ट्रस्ट दिल्ली के तत्वाधान और भगवती माता, गुरु गोरखनाथ, बाण देवता मंदिर कमेटी चिरपतकोट के सहयोग से 11 मार्च 2024 से शुरू हो रहे संगीतमयी शिव महापुराण सात दिवसीय यज्ञ की तैयारी शुरु हो गई है। कमेटी की बैठक में अनुष्ठान को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई l
रामलीला मैदान कपकोट में कमेटी अध्यक्ष कै. हरीश कपकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगीतमयी भागवत कथा का वाचन आचार्य कौस्तुभ आनंद जोशी करेंगेl शुभारम्भ की सुबह नगर औऱ आसपास के गांवों की महिलाएं शिव मंदिर में जमा होंगी। सरयू के जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर ढोल नगाड़ों की थाप पर पुल बाजार होकर भगवती मंदिर पोथिंग से चिरपतकोट धाम तक भव्य कलश यात्रा निकालेंगी। पंचांगी कार्यक्रम पं. पूरन चद्र जोशी करेंगे जबकि अन्य ब्राह्मण पूजा औऱ जप करेंगे। मंदिर में रंग रोगन, भोजन बनाने के काम आने आने वाली लकड़ियों को बीनने समेत अन्य कार्य जल्दी शुरू करने को कहा गया। कथा मंडप औऱ यज्ञशाला तैयार की जाएगी।
बैठक में अनुष्ठान संपन्न करने के लिए प्रति परिवार सहयोग राशि निर्धारित की गईं जबकि निर्धन व्यक्ति को श्रद्धाभाव से अनुष्ठान में अवश्य शामिल होने को कहा गया है। भंडारे के लिए व्यापार मंडल भराड़ी के पूर्व अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी ने एक कुंतल आटा और दो टिन तेल देने जबकि पुड़कुनी के पूर्व ग्राम प्रधान आनंद मेहता ने 11 हजार रुपए भेंट करने पर आभार जताया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी श्रद्धालु अपनी ओर से मंदिर में भंडारा या अन्य सेवा देना चाहेंगे; उन्हें पहले कमेटी से संपर्क करना होगा।
लोगों को अनुष्ठान की पूर्व सूचना वाहन लगाकर ध्वनि विस्तारक के जरिए भी दी जाएगी। सभी से इस पुनीत कार्य को तन, मन एवं धन से सफल बनाने के लिए अभी जुटने की अपील की गईंl
संयोजक गणेश चंद्र उपाध्याय के संचालन में हुई। इस बैठक में उपाध्यक्ष कै. प्रताप कपकोटी, आनंद बल्लभ जोशी, सचिव आनंद बिष्ट, व्यवस्थापक जमन बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढ़िया, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रकाश कांडपाल, व्यापार मण्डल कपकोट के सचिव हेम कपकोटी, माँ भगवती सेवा समिति के अध्यक्ष नंदन कपकोटी, हीरा सिंह ऐठानी, ड़ा. हरीश ऐठानी, शेर सिंह ऐठानी, कै. हीरा कपकोटी, कै. शेर सिंह कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र सिंह कपकोटी, पूर्व सभासद तनुज तिरुवा, भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष गोविन्द कपकोटी, शिक्षक राम चंद्र जोशी, रोहन जोशी, गोकुल बिष्ट, गणेश कपकोटी, भूपाल रावत, पवन जोशी, शेर सिंह कपकोटी, मंदिर के सह-व्यवस्थापक सतीश जोशी, पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी, राजू कपकोटी एवं प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।